“चल रहे है जमाने में रिश्वतो के सिलसिले,
ए खुदा तू भी कुछ ले दे कर मुझे मेरी मोहब्बत लोटा दे !!”
“मेरी किस्मत भी देखो की किसीने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
तो किसीने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया !!”
“काश तुम मेरी मौत होती,
एक दिन तो मिल ही जाती !!”
“जो कहते थे की वो मेरे अपने है,
आज उन्ही ने मुझे पहचानने से इंकार कर दिया !!”
“ना जाने कौन उन्हे पास आने से रोकता है,
वर्ना हम तो यहाँ पलके बिछाए बैठे है !!”
“ना उसने मुड़ कर देखा और ना हमने पलट कर आवाज दी,
एक अजीब सा वक्त था जिसने हम दोनो को पत्थर बना दिया !!”
“अब सहारो की बात न करना,
अब दिलासो से भर गया है दिल !!”
“तुम जिन्दगी की वो कमी हो,
जो जिन्दगी भर रहेगी !!”
“पूछा जो हमने की किसी और के होने लगे हो क्या,
वो मुस्कुरा के बोले की पहले तुम्हारे थे क्या !!”
“मैं जब हारा था तुमसे,
क्या वो जीत तुम्हारी भी थी ?”
“कभी देखा है अंधे को किसी का हाथ पकड कर चलते हुये,
इस कदर मैंने मोहब्बत में तुझ पर भरोसा किया था !!”
“ऐ बारिश जरा खुलकर बरस ये क्या तमाशा है,
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों से रोज होती है !!”
“खुद को चुनते हुए दिन सारा गुज़र जाता है,
फिर हवा शाम की चलती है तो बिखर जाते है !!”
“ये ख्वाब, ये हसरते, बस कहने की बाते है,
हमको तो कोई न दिखा इन्हे पूरा करने वाला !!”
“कभी कभी तो मुझे समझ में नहीं आता,
की मुझे जरूरत दवाई की है या तुम्हारी !!”
“सुना था ख़ुशी चेहरे पे एक नूर ले आती है,
मेरे चेहरे की सब रौनक तो तेरे दर्द से है !!”
“मेरी जिन्दगी का सबसे हसीन पल भी तुम हो और गमगीन पल भी तुम हो,
क्युंकि तुम्हे चाह तो सकता हूँ पर पा नहीं सकता !!”
“मेरी जिन्दगी में एक एसा भी शख्स है यारों,
जो मेरी पूरी जिन्दगी है और मैं उसका एल लम्हा भी नहीं !!”
“कैसे लिखु तेरा नाम बेवफा,
ये कलम भी तो तेरे नाम की दीवानी है !!”
“आज उदासी ने भी हाथ जोड़कर कहा मुझसे,
तुझे तेरे प्यार का वास्ता मेरा आसियाना छोड !!”
“तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलको पर,
जब भीग के कहती है की अब रोया नहीं जाता !!”
“अपने उसूल कभी यूँ भी तोड़ने पड़े,
खता उसकी थी हाथ मुझे जोड़ने पड़े !!”
“एक वक़्त था जब रईसो में गिनती थी अपनी,
तेरे इश्क़ का कारोबार मुझे फ़कीर कर गया !!”
“एक पल में जो बर्बाद कर देते है दिल की बस्ती को,
वो लोग देखने में अक्सर मासूम होते है !!”
“मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली बेशक तुझे नींद से नफरत हो जायगी !!”
“मैं जानता हूँ की ए मोहब्बत तू देने वालों की कभी नहीं हुई,
पर जुआ में आखरी तक उम्मीद करना फितरत है मेरी !!”
“वो महफिल में अपनी वफ़ा का जिक्र कर रही थी,
जब नजर मुझ पर पड़ी तो बात ही बदल दी !!”
“तेरी आंखो का इजहार में पढ सक्ता हुं पगली,
कीसी को अलविदा युं मुस्कुराकर नहीं कहते !!”
“तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे,
मगर अब आँख भर आती है तुम नजर नहीं आते हो !!”
“बड़ा मुश्किल हो गया दिल को संभाले रखना,
वो जाते हुए कह गए की अपना ख्याल रखना !!”
“गलत कहते है लोग की सफेद रंग में वफा होती है यारो,
अगर ऐसा होता तो आज नमक जख्मो की दवा होती !!”
“तेरे झख्म मेरी तडप से हारे है,
मेरी आँख में तेरे आसु भरे है !!”
“वो नाराज होते तो हर किंमत पर मना लेते लेकिन,
जो शख्स ताल्लुक ही नहीं रखना चाहते उन्हे कैसे मनाये !!”
“ये इश्क प्यार मोहब्बत शौक अमीरो के है साहेब,
हम गरीब तो केवल खेलने के काम आते है इनके !!”
“मुझे रोते हुए देखकर भी वो पास ना आई,
क्योंकि अब उसे हमारा तडपना ही अच्छा लगता है !!”
“कहते है की पत्थर दिल रोया नहीं करते,
तो फिर पहाड़ो से ही झरने क्यों बहा करते है !!”
“किसी जमाने में यारों का यार था वो भी,
वो एक शख्स जो आज तन्हा दिखाई देता है !!”
“सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम,
ऐ दोस्तो किसी ने समेटा भी तो जलाने के लिए !!”
“प्यार एक खैल है,
सिर्फ लड़कीयो के लिए !!”
“जो कहते थे दिल को आपके हसने से बेहद सुकून मिलता है,
आज उसने ही हर रोज रोने पर मजबूर कर दिया !!”
“इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना !!”
“वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैंने,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैंने !!”
“जिसे मैं खोना नहीं चाहता,
वो मेरा होना नहीं चाहता !!”
“इस अजनबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना,
सुना है बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते है !!”
“मैंने तेरे इश्क़ में हर रीत बदल दी जीने की पर,
आज तक तूने वो अदा नहीं बदली हर किसी से दिल लगाने की !!”
“बहुत महसूस होता है,
तेरा महसूस न करना !!”
“राह रुक जाती है जिस्मों की हदों तक जाकर,
फिर मोहब्बत का सफ़र ख़त्म ज़माने के लिए !!”
“जिस नगर भी जाएँ किस्से है कमबख्त दिल,
की कोई ले के रो रहा है, कोई दे के रो रहा है !!”
“एसा नहीं की अब तेरी जरूरत नहीं रही,
बस टूट के बिखरने की अब हिम्मत नहीं रही !!”
“हैरान कर दिया उसने आंसुओ की वजह पूछकर,
जो शख्स कभी मुझको मुझसे ज्यादा जानता था !!”
“वो कहता था तेरे जिस्म का साया हुँ मैं,
शायद इसलिए अंधेरो में साथ छोड गया !!”
“एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से !!”
“मेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँ,
सिर्फ इलज़ाम लगाना ही उनकी फितरत है !!”
“अगर एक आंसू की किंमत हो एक पैसा,
तो सुनो मेरे लाखो के कर्ज़दार हो तुम !!”
“अजीब हादसा थी मोहब्बत तेरी,
मैं बच भी गया और जिन्दा भी नहीं !!”
“मन्दिर-मस्जिद सी थी मोहब्बत मेरी,
बेपनाह इबादत थी फिर भी एक न हो सके !!”
“तू ही बता कैसे दे दूँ तुझे अपना ये दिल,
टूटे दिलों का देना रिवाज़ नहीं मोहब्बत का !!”
“मेरे आँसुओ की गवाही ना लेना,
तेरे ज़ुल्मो की कहानी बिखर जायेगी !!”
“चाहे तो दिल की किताब खोल भी देते हम,
मगर उस पढने वाले को फुरसत ही नहीं थी !!”
“खामोश रातो में तनहाईयो से गुफत्गू करते है,
दिलजले रातो में यूँ ही जिया करते है !!”
“कहानी अजीब है पर यही हकीकत है,
वो बहुत बदल गया है वादे हज़ार करके !!”
“तुझे पाने की चाह में ईतना कुछ खो गया की,
अब तू मिल भी जाय तो अफसोस होगा !!”
“चलो छोडो तुम्हे क्या बताना महोब्बत के दर्द को,
जान जाओगे तो जान से जाओगे !!”
“पता है हार जाऊंगा इश्क़-ए-शतरंज में,
फिर भी हर चाल ऐसे चलता हूँ की अपनी रानी से दूर ना रहूँ !!”
“ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो,
दिल तो अक्सर एक दूसरे से भर जाया करते है !!”
“पलक से पानी गिरा है तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी !!”
“खुशियाँ तो कब से रूठ गई है मुझसे,
काश इन गमों को भी किसी की नजर लग जाये !!”
“मेरा हर वो लम्हा जो तुमसे जुदा हो के बितता है,
उसमे मेरा जिंदा होना जैसे एक सजा होता है !!”
“सब सो गए ख़ुशी ख़ुशी अपना हाल ए दिल बयाँ करके,
अफ़सोस की मेरा कोई नहीं है जो मुझसे कहे की तुम क्यों जाग रहे हो !!”
“ख्वाब आँखों से गए और नींद रातों से गयी,
वो जिंदगी से गए और जिंदगी हाथों से गयी !!”
“रात को आजाद हो जाते है जाने किस तरह,
सारा दिन रखता हूँ मै तो आंसू बाँध कर !!”
“ए दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा !!”
“नींद उड़ गयी है हमारी रातो की,
और लोग समझते है हमे महफ़िल का शौक है !!”
“हो सके तो अब की बार कोई सौदा न करना,
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ !!”
“क्या कहूँ मैं की कहने को शब्द नहीं मिल रहे,
चलो आज ख़ामोशी ही महेसुस कर लो !!”
“सिख रहा हूँ धीरे धीरे तेरे शहर के रिवाज,
जिससे मतलब निकल जाए उसे जिन्दगी से निकाल देना !!”
“अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती !!”
“मुस्कुराने की वजह तुम थी,
लेकिन अब रोने की वजह भी तुम हो !!”
“करता नहीं तुमसे शिकायत ये दिल मगर,
कहना ये चाहता है की तुम वो नहीं रहे !!”
“हम भी फूलों की तरह अक्सर तनहा ही रहते है,
कभी खुद से टूट जाते है तो कभी कोई और तोड़ जाता है !!”
“इतनी शीद्द्त से तो कोई खुदा को भी नही ढूंढता,
जितनी शिद्दत से वो मुझमे एब ढूंढता है !!”
“जो लिखा करते थे कभी हथेली पर नाम मेरा,
आज सुनकर नाम मेरा देखो अंजान बनते है !!”
“मैं जब भी टूटता हूँ तो तुझे ढूंढता हूँ,
तू हमेशा कहती थी ना की हम एक है !!”
“मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!”
“मुझे मेरी औकात पता चल गयी,
जब मुझे छोड़ मेरी मोहब्बत किसी पैसे वाले के साथ लग गयी !!”
“मेरी तन्हाई का मेरा शौक न समजना,
बहोत प्यार से दिया है तोहफा किसीने !!”
“बहुत आसान है पहचान इसकी,
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है !!”
“लोग बेवजह ढूँढते है खुदखुशी के तरीके हजार,
इश्क करके क्यूं नहीं देख लेते एक बार !!”
“वो सीखकर गयी है मोहब्बत मुझसे,
जिससे भी करेगी बेइंतहा बेमिसाल करेगी !!”
“अगर मालूम होता की इतना तडपता है इश्क,
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते !!”
“दिल ने कहा तुम आज भी मेरे अपने हो,
फर्क बस इतना है की अब मनाने नहीं आता !!”
“हँसकर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर थी मेरी,
पर कोई हुनर काम नहीं आता जब तेरा नाम आता है !!”
“तडपता हूँ नींद के लिए तो यह दुआ निकलती है बहुत,
बुरी चीज़ है मुहब्बत किसी दुश्मन को भी न हो !!”
“वो दिन जो गुजरे तुम्हारे साथ,
काश जिंदगी भी उतनी ही होती !!”
“ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी !!”
“मैं तो बस आपके साथ चलना चाहता था,
पर आपने बदनाम कर दिया की पीछा करते हो !!”
“वो एक शक्स माँग रहा है खुदा से दुआ में अपनी मौत,
ऐ दोस्तो क्या ये महौबत इतनी भी जानलेवा होती है ?”
“मोहब्बत की बात ना करो ये सब पुरानी बाते है,
हम से आज की बात करो की तुम अब किसके हो !!”
“मैने देखा है ज़माने को शराबे पी कर,
दम निकल जाये अगर होश में आकर देखूँ !!”
“इतनी खामोश मोहब्बत क्यूँ करते हो हमसे,
लोग कहते है की इस बदनसीब का कोई भी नहीं !!”
“यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
मगर झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है !!”
“बड़े शौक से उतरे थे ईश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ऐसा डुबाया की अबत क किनारा ना मिला !!”
“वोह जब करीब से हंस कर गुजर गए,
कुछ खास दोस्तो के भी चेहरे उतर गए !!”
“इतनी शिद्दत से वो शख्स उतर गया है मेरी रगों में,
की उसको भुलाने के लिए मुझे मरना होगा !!”
“सुनो आज खुश हूँ ,
पर वजह तुम नहीं !!”
“अंदर कोई झांके तो टुकड़ो में मिलूंगा,
यह हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है !!”
“क़ुछ इस तरह से नाराज है वो हमसे,
जैसे उन्हे किसी और ने मना लिया हो !!”
“जब से देखा है की वो बदल से गए है,
तब से हम भी साहिब सम्भल गए है !!”
“बहेतर है मेरे ख्वाब भी मुझसे,
कुछ पल ही सही तुझे पाते तो है !!”
“मुफ्त का एहसान न लेना दोस्तो,
दिल अभी और भी सस्ते होंगे !!”
“डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो,
और फिर कश्ती का बोझ कहकर हमें ही उतारा गया !!”
“सब का दिल रखने में अक्सर,
मेरा दिल टूट जाता है !!”
“जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,
आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है !!”
“आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता,
काश तूने मेरी खामोश सिसकियाँ ही सुन ली होती !!”
“नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशे सूखती रही और पलके भीगती रही !!”
“पहला प्यार तो नादानी थी मेरी,
मगर वो नादानी आज भी पसंद है मुझे !!”
“सोचा ना था महोब्बत का ये भी अंजाम आऐगा,
रोयेगी तू और दिल को मेरे करार आऐगा !!”
“टाईम से आ आया करो दिल दुखाने,
वरना ऐसे तो हम तुम्हे भूलते जायेंगे !!”
“किसी ने धूल क्या झोंकी आँखो में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है !!”
“चाहते तो हम भी मोहब्बत कर सकते है,
लेकिन हमे बरबाद होने का शौक नहीं है !!”
“कहाँ लेकर जाऊ तुझे रात के अँधेरे में ए मेरे गम,
मैं तनहा हूँ तो मेरे पास ही सो जा !!”
“मौसम बड़ा सुहाना है,
तन्हा मगर बिताना है !!”
“मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है ज़िन्दगी की,
लेकिन सिर्फ सांसे लेने को जीना भी तो नहीं कहते !!”
“मेरा क्या हाल है तेरे बिना कभी देख तो ले,
जी रहा हु तेरा भूला हुआ वादा बन कर !!”
“न जाने कितना टुटा हूँ मैं,
अपना वजुद तुझसे जोड़ने में !!”
“जो उड़ गए परिन्दे उनका अफ़सोस क्यों करूँ,
यहाँ तो पाले हुए भी गैरों की छत पर उतरते है !!”
“बहुत देर कर दी तुमने आने में,
अब तो वक्त को भी मैंने वापिस भेज दिया !!”
“वो कहते थे की रोने से नहीं बदलते किसीके नसीब,
बस उनकी इसी बात ने जिन्दगी भर रोने ना दिया !!”
“बहोत मोहब्बत करती थी वो मेरी मुस्कुराहट से,
इसलिए जाते जाते उसे भी साथ ले गयी !!”
“हम जिनकी आरज़ू में चिरागों की तरह जलते है,
वो बहुत क़रीब से ग़ैरों की तरह गु़ज़रते है !!”
“बस यही सोचकर छोड़ दी जिद हमने मोहब्बत की,
अश्क तेरे बहे या मेरे, रोएगी तो मोहब्बत ही !!”
“ये किस तरह का मोहब्बत में सिला दिया है तूने,
की हमने जान रख दी और तुमने जुबान भी ना रखी !!”
“यहाँ लोग मुझ में मोहब्बत तलाश करते है,
मैं तेरे बाद किसी का रहा ही कहाँ हूँ !!”
“उनके हाथों में मेहंदी लगाने का फायदा ये हुआ की,
रात भर उनके चेहरे से जुल्फें हम हटाते रहे !!”
“सजा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उसने,
जुर्म ये था की उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था !!”
“बगैर जिसके एक पल भी गुजारा नहीं होता,
सितम देखिये की वही शख्स हमारा नहीं होता !!”
“काश की तुम समज सकते मोहब्बत के उसूलों को,
किसी के जीने की वजह बनके उन्हे तनहा छोड़ा नहीं जाता !!”
“क्यूँ करता है ये तुमसे इतनी बेपनाह मोहब्बत,
हो जाती है इस बात पे दिल से नफ़रत कभी कभी !!”
“तुमने समजा ही नहीं, ना समजना चाहा,
हमने चाहा ही क्या था, तुम्हारे सिवा !!”
“बस रिश्ता ही तो टूटा है,
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे है !!”
“तू इश्क़ की कोई दूसरी निशानी दे दे मुझको,
ये आँसू तो रोज़ गिर के सूख जाते है !!”
“हम तो सोचते थे की लफ्ज़ ही चोट देते है,
मगर कुछ खामोशियों के ज़ख्म तो और भी गहरे निकले !!”
“दिल जलाने की अदा तुम्हारी आज तक नहीं गयी,
फूल अब भी तुम पास वाली कब्र पर रख जाती हो !!”
“मेरी तलाश ख़त्म हुई, वो औरो को मिल गया,
मुझे एक और नाकामी एक और दर्द मिल गया !!”
“चल तुझे दिखा दूं अपने दिल की वीरान गलीयां,
शायद तुझे तरस आ जाऐ मेरी उदास ज़िंदगी पर !!”
“वो आँख भी मिलाने की इजाजत नहीं देते,
और ये दिल उनको निगाहों में बसाने पे तुला है !!”
“इतनी हिम्मत नहीं है की हाल ए दिल सुना सकूँ अपना,
जिसके लिए उदास हूँ वो महसूस कर ले तो काफी है !!”
“तेरा नाम लेकर शहर में ढुंढता हुँ कोई बताता नहीं,
मेरा हाल बताकर शहर में पुछो घर बता देगें !!”
“उसके साथ होने तक ही महसूस हुई ज़िन्दगी,
न उसके आने से पहले न उसके जाने क बाद !!”
“मर्ज़ी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने,
और वो कहते है की खुदगर्ज़ बन गए हो तुम !!”
“आँसु बड़े बेवफा होते है,
उसे तो आँखो से दूर होने का बहाना चाहिए !!”
“हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे,
एक मुस्कुराहट थी वो भी बेवफा लोगों ने छिन ली !!”
“जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !!”
“कसमें-वादे ही सबसे कमजोर थे,
दिल टूटने से पहले टूट सारे गए !!”
“गजब का सबक दिया है ऐ इश्क तूने हमे,
जहाँ पल भी ना गुजरे वहाँ जिंदगी गुजार रहे है !!”
“मेरा रब भी रूठा है मुझसे शायद,
मैं तुझे मांगू भी तो किससे !!”
“लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते है,
मैंने उस हाल में जीने की कसम खायी है !!”
“उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ की उसका जी भर गया !!”
“जब तेरे लम्हे न गुज़रें मेरे बिन तो समझ लेना,
टूटकर चाहा था किसी ने इस नफरत भरे जहाँ में !!”
“रहने दे गुंजाइशें जरा अपनी बेरुखी में,
इतना ना तोड़ मुझे की मैं किसी और से जुड़ जाऊँ !!”
“तुम भी करके देख लो मोहब्बत किसीसे,
खुद जान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यूँ भूल गए !!”
“बड़े सुकून से रहता है वो आजकल मेरे बगैर,
जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे !!”
“मेरे सज़दों में कोई कमी तो न थी ऐ खुदा,
क्या मुझसे भी ज्यादा किसी और ने चाहा था उसे !!”
“बात ये नही है की तेरे बिना जी नहीं सकते,
बात ये है की तेरे बिना जीना नहीं चाहते !!”
“सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !!”
“जिसके चाहने वाले हजारों हो उसे क्या फर्क पड़ेगा,
जो कोई एक उसकी जिन्दगी से चला जाए !!”
“पता नहीं किस का था वो शख्स,
जो कभी मेरा होने का दावा करता था !!”
“मेरी आँखों की नमी ना जान पाया वो शख्स,
एक अरसे तक जो इन आँखों में ही रहा था !!”
“आँखों से हाल पूछा दिल का,
एक बूंद टपक पड़ी लहू की !!”
“लिख दे मेरा अगला जन्म भी उसके नाम पर ए खुदा,
ईस जन्म में हमारा ईश्क थोड़ा कम पड़ गया !!”
“जिसको आज मुझ में हजारों गलतियाँ नजर आती है,
कभी उसने ही कहा था की तुम जैसे भी हो मेरे हो !!”
“तुम इश्क को छोड़ो, अपनी बात करो,
इश्क से ज्यादा तुम ने तड़पाया है !!”
“इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ,
जरा देखो तो दिल की जगह पत्थर तो नहीं !!”
“कल भी थे, आज भी है और हमेशा रहेंगे,
आपके बिना अधूरे हम !!”
“एक बार देखा था उसने मेरी तरफ मुस्कुराते हुए,
बस इतनी सी हकीकत है और बाकी सब कहानियां है !!”
“कमी तेरे नसीब में रही होगी की तू मेरी ना हुई,
मैंने तो कोशिश बहुत की थी तुझे अपना बनाने की !!”
“नहीं रूकती बरसात इन आँखों की,
ख़ुशी ना सही पर दर्द तो मत दो !!”
“रोते है आज तन्हां देखकर मुझे वो रास्ते भी,
जिन पर तेरे बगैर हम ना गुजरे थे कभी !!”
“वो खुद ही सवाल बनकर रह गया,
जो कभी मेरी पूरी जिन्दगी का जवाब था !!”
“वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे वहाँ तुम भी बदल जाना !!”
“हमारे चले जाने के बाद ये समंदर की रेत तुमसे पूछेगी,
कहाँ गया वो शक्स जो तन्हाई में आकर बस तेरा ही नाम लिखा करता था !!”
“तेरी चाहत में, तेरी मोहब्बत में, तेरी जुदाई में,
कोई हर रोज टूटता है पर आवाज नहीं होती !!”
“ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत,
हँसता हुआ इंसान भी दुआओ में मौत मांगता है !!”
“मुद्दतों से इक शक्ल को भुलाना चाहा,
न सांसे छूटती है न वो इश्क छूटता है !!”
“अब अगर तुम जाने ही लगे हो तो पलट कर मत देखना,
क्यूंकि मौत की सजा लिखने के बाद कलम तोड़ दी जाती है !!”
“तेरी चाहतो ने अगर मुजको ना मारा होता,
मैं ज़माने में किसीसे भी ना हारा होता !!”
“करो फिर से कोई वादा, कभी ना बिछड़ने का,
तुम्हे क्या फर्क पड़ता है, चाहे फिर से मुकर जाना !!”
“जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक़,
उनकी आँखों में नींद नहीं सिर्फ आंसू आया करते है !!”
“जिसके सपनो में कभी मैं आया करता था,
आज वो मेरे लिए एक सपना बनकर रह गयी !!”
“अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत खत्म ना होती !!”
“छोड़ दिया उसे उसकी खुशियों की खातिर,
वरना अपनी बदनसीबी उसे भी ले डूबती !!”
“इलाज-ए-इश्क पूछा जो मैंने हकीम से,
धीरे से सर्द लहजे में बोला जहर पिया करो सुबह शाम !!”
“कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया !!”
“तुम ताल्लुक तोड़ने का जिक्र किसीसे भी ना करना,
हम लोगों से कह देंगे की उन्हे फ़िक्र नहीं मिलती !!”
“नींद भी अजीब है दोस्तों,
रातभर आती नहीं और दिनभर जाती नहीं !!”
“तमाम उम्र जिसकी उंगलियाँ तक छू ना सका मैं,
वो चूड़ी वाले को अपनी कलाई थमा देती है !!”
“बहोत तकलीफ होती है सच में जब हम,
हद से ज्यादा किसीसे प्यार करे और वो उसकी कदर ना करे !!”
“क्या थी मजबूरी तेरी जो रास्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले क्यों इतनी सी बात छुपा ली तूने !!”
“दो शब्दो में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और फिर चाह कर टूट गये !!”
“लिखता हूँ तो केवल दिल की तसल्ली के लिए,
वरना जिस पर आसुओं का असर नहीं हुआ, अल्फाजो का क्या होगा !!”
“वो कहती है की मत कर मुझसे इतनी मोहब्बत,
क्यूंकि सपनो के सिवा मैं तुमसे कहीं नहीं मिल सकती !!”
“कुछ इस तरह वो मेरा इम्तिहान लेती है,
मेरी जान होकर, रोज़ मेरी जान लेती है !!”
“उसे गजब का शौक है हरियाली का,
रोज आकर जख्मों को हरा कर जाती है !!”
“इन मासूम निगाहों को पहचानती तो होगी न तुम,
इन में दर्द और अश्कों की वजह सिर्फ तुम हो !!”
“सारे दर्द मुझे ही सौंपे उसने,
शायद उसे मुझपे ऐतबार बहुत था !!”
“उसका मिलना मुकद्दर में नहीं था शायद,
वरना हमने क्या कुछ नहीं खोया उसे पाने के लिए !!”
“किसीके लिए कितना भी कर लो ऐ दोस्तों,
एक छोटी सी गलती पर वो आपको भुल जाएगा !!”
“पूरी दुकान बिक जायेगी मुँह-मांगी कीमत पर,
जिस दिन दर्द-ए-दिल की दवा बाज़ार में आयेगी !!”
“लोग कहते है की उसे भूल कर नई जिंदगी शुरु करो,
वो रूह में बसा है जो मुझे किसी और का होने नहीं देता !!”
“हाँ ये सच है की हम जागेंगे उम्र भर तन्हा तेरे बगैर,
मगर नींद तुझको भी नहीं आएगी किसी और की बाँहों में !!”
“हाँ ये सच है की हम जागेंगे उम्र भर तन्हा तेरे बगैर,
मगर नींद तुझको भी नहीं आएगी किसी और की बाहों में !!”
“ये मेरे दिल की जिद है की प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ,
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीं !!”
“अगर सुकुन मिलता है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से की उसे कभी हम ना मिले !!”
“ज्यादा फर्क नहीं रखा खुदा ने हम दोनों के बीच,
तुझे चाहने वाले बहुत है तो मुझे ठुकराने वाले बहुत !!”
“मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये एक जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते है !!”
“उसको नहीं थी तो नहीं थी,
मगर जो मुझे होने लगी थी वो मोहब्बत झूठी नहीं थी !!”
“कुछ तो बदला जरुर है,
मैं….दुनिया…या फिर तुम !!”
“किसकी खातिर अब तु धड़कता है ऐ दिल,
अब तो कर आराम की कहानी खत्म हुई !!”
“जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझ से और मैं चुप हूँ सबसे !!”
“एक हक़ ही तो नहीं हमारा तुम पर वरना,
मोहोब्बत तो हमने भी बेपनाह की है तुमसे !!”
“ये सोचकर न रोका उस मुसाफिर को हमने,
दूर जाता ही क्यूँ वो अगर हमारा होता !!”
“नदी के किनारों सी लिखी उसने तकदीर हमारी,
ना लिखा कभी मिलना हमारा, ना लिखी जुदाई हमारी !!”
“दिल में तुम हो और तुम ही रहोगी,
मैं नही रहा तुम्हारे दिल में तो क्या तुम तो दिल में रहोगी !!”
“उसकी दर्द भरी आँखो ने जिस जगह कहा था अलविदा,
आज भी वही खडा है दिल उसके आने के इंतेजार में !!”
“तुझे मोहबत कहाँ थी बस दिल्लगी थी,
वरना मेरा पल भर का बिछड़ना भी तेरे लिए क़यामत होता !!”
“दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने के हुनर को,
जिसने भी सिखाया वो उस्ताद कमाल का होगा !!”
“सिर्फ चेहरे की उदासी से निकल आए आंसू,
दिल का आलम तो उसने देखा ही नहीं था !!”
“एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी,
की मोहब्बत सामने थी और तुम दुनिया में उलझे रहे !!”
“वो मेरी किस्मत में नहीं ये सूना है लोगों से,
फिर सोचता हूँ की किस्मत खुदा लिखता है लोग नहीं !!”
“दो साँसे और बख्शी होती,
तो पूछते की कसुर क्या था !!”
“चलती हुई कहानियों के जवाब तो बहुत है मेरे पास,
लेकिन ख़त्म हुए किस्सों की ख़ामोशी ही बेहतर है !!”
“वो प्यार की राह में हमारे साथ कुछ इस तरह चले,
की वो दूर हो गये हमसे और कदमो के निशां भी न मिले !!”
“ऐसा नहीं की अब तुम्हारी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट टूट कर बिखरने की हिम्मत नहीं रही !!”
“कांटे तो नसीब आने ही थे,
फुल जो हमने गुलाब का चुना था !!”
“उम्र भर के आंसू ज़िन्दगी भर का ग़म,
मोहब्बत के बाज़ार में बहुत महंगे बिके हम !!”
“आखिर मुरजा ही गए वो गुलाब एक दिन जीने के बाद,
मगर धार काँटों की तेज हो गई उसके सुखने के बाद !!”
“मैं फ़ना हो गया वो बदला फिर भी नहीं,
मेरी चाहत से सच्ची थी नफ़रत उसकी !!”
“किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है वो किस्मत में नहीं होते !!”
“मैंने जो पुछा उनसे की यूँ बात बात पे रूलाते क्युँ हो,
वो प्यार से बोली की मुझे बहता हुआ पानी बेहद पंसद है !!”
“चुप है सब्र से तो पत्थर न समझ हमें,
दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का !!”
“ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात,
सुना है दिल पे निशाँ रह जाते है सदियो तक !!”
“तड़पती देखता हूँ जब कोई चीज,
उठा लेता हूँ अपना दिल समझ कर !!”
“नफरत हो जाएगी तुम्हे भी दूनिया से,
मोहब्बत किसीसे बेशुमार करके देखो !!”
“कुछ तो तरस खाओ हम पर बस इतना बता दो,
तुम्हे मेरी जरूरत है या मैं सिर्फ एक जरूरत हूँ !!”
“तुझे चाहने का ही जुर्म तो किया था,
तूने तो पल पल मरने की सजा दे दी !!”
“शमा ने इस वहम में जान ली आज परवाने की,
की सुबह कहीं आम न हो जाऐ बात रात की !!”
“मेरी नज़र तो आज भी उस शख़्स को ढूंढ़ रही है,
जिसके नज़र अंदाज़ करने में भी एक अन्दाज़ था !!”
“जब हमे ये लगने लगता है की वो हमे कभी नहीं मिल सकते,
ना जाने क्यों तब मोहब्बत और भी ज्यादा होने लगती है !!”
“अब उसको याद ना होगा हमारा चहेरा भी,
तमाम शायरियां हम जिसके नाम करते है !!”
“टूटकर चाहोगे किसी को तो ये भी जान जाओगे,
ये जान कहने वाले ही जान की जान लेते है !!”
“तुम कोई और कहानी सुन लो,
हमारी कहानी में मर गई हूँ मैं !!”
“बहोत ही ख़ामोशी से टूट गया,
मेरा वो गुरुर जो तुम पर था !!”
“मेरी हर शायरी में सिर्फ और सिर्फ तुम होते हो,
दर्द बस इतना है की सिर्फ शायरी में ही क्यूँ होते हो !!”
“पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ए दिल,
बिखरे हुए हर पत्ते की भी अपनी अलग कहानी है !!”
“पहले दोस्ती फिर मोहब्बत फिर बेवजह नफरत,
बड़ी ही तरक़ीब से एक शख्स ने तबाह कर दिया मुझको !!”
“हम किसीको अपनी मरजी से चाह तो सकते है लेकिन,
उसे ये नहीं कह सकते की तुम भी मुझसे मोहब्बत करो !!”
“टूट कर बिखर जाते है मिट्टी की दीवार की तरह वो लोग,
जो खुद से ज्यादा किसी और से मोहब्बत किया करते है !!”
“मैं चिरागो की भला कैसे हिफाज़त करती,
वक़्त तो सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता है !!”
“ये दिल ही है जिसे हारने की आदत हो गई है,
वरना जहाँ भी हमने दिमाग लगाया फतह ही पाई है !!”
“तकदीर को कुछ इस तरह से अपनाया है मैंने ,
जो नहीं था तकदीर में उसे भी बेपनाह चाहा है मैंने !!”
“ये वादा है की हम तुझे उस मोड़ तक लायेंगे,
जहाँ हम अपना दर्द तेरी आँखों से छलका के दिखाएँगे !!”
“वो बोले क्या अब भी हमारी याद आती है ?
हमने भी कहा की अपनी बर्बादी को कौन भूल सकता है !!”
“बदन की मजबूरी है तो थोडा सा सो लेते है,
वरना हमारे दिल को कहाँ नींद आती है !!”
“मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!”
“आज रात फिर महफ़िल सजी है मेरी,
तन्हाई, मायूसी और अश्कों के साथ !!”
“मैंने तुम्हें कभी हांसिल ही नहीं किया,
फिर भी हर लमहा क्युं लगता है की मैंने तुम्हें खो दिया !!”
“ये हवाएँ मुझे कभी गलत खबर नहीं देती,
आज तू फिर उदास है और मैं परेशान !!”
“प्यार तुम्हारा काश फरवरी सा होता,
ब्याज दर्द का दो दिन कम देना पड़ता !!”
“दुखी दिल भरे गिलास की तरह होता है,
मामूली ठेस पर भी छलक पड़ता है !!”
“तुम्हे चाहा और हद से ज्यादा चाहा,
यही वजह बनी जिन्दगी बरबाद करने की !!”
“इतने गौर से ना देखो मेरी सादगी को,
बिखरे लोग अक्सर इसी हाल में होते है !!”
“उसे किसी और से प्यार होता है तो होने दो,
कदर मेरी उसको किसी और की बेवफाई से ही होगी !!”
“मुझे छोड़कर जाने वाली, मेरी गलती तो बताती जा,
जो गुनाह मैने किया है, उसकी सजा तो दिलाती जा !!”
“पता नहीं अब किसका हो गया वो शख्श,
जो कभी सिर्फ मेरा होने का दावा करता था !!”
“लोग कहते है इश्क मासूम है,
मुझे तो इश्क से बड़ा कातिल नहीं मिला !!”
“जब बिखरेगा तेरे गालों पे तेरी आँखों का पानी,
तब तुझे एहसास होगा की तेरा अपना कौन था !!”
“क्या ख़ाक तरक्की की विज्ञान ने ?
इश्क का रोग तो आज भी लाइलाज है !!”
“दो आँखो में दो ही आँसू,
एक तेरे लिए एक तेरी खातिर !!”
“ओ दिल तोड़ने वाले इतना तो बताता जा,
की ये सजा प्यार करने की है या मेरी वफाओं की ?”
“वो मंजर भी मोहब्बत का बडा दिलकश गुजरा,
किसी ने हाल पुछा और आँखें भर आई !!”
“मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ की तुमने मुझसे जूठ कहा,
मैं परेशान हूँ की मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूँगा !!”
“हर वक्त हद से ज्यादा रुलाता है वो,
हम सपने में भी जिसको रोने नहीं देते !!”
“आपके तो बिखरे हुये सिर्फ बाल है,
हमारी तो ज़िन्दगी का वो हाल है !!”
“वो आखरी मुलाकात का मंजर भी कयामत से कहाँ कम था,
मेरी आँखो का काजल फैला था और उसकी आंखें भी नम थी !!”
“तेरी नाराजगी वाजिब है ए दोस्त,
मैं भी खुद से खुश नहीं आजकल !!”
“कभी भूलकर भी मत जाना मोहब्बत के जंगल में,
यहाँ सांप नहीं हमसफ़र डसा करते है !!”
“काश मेरे बस में होता तुझे भुल जाना,
फिर हम भी सो जाते तेरी तरह बेपरवाह होकर !!”
“दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
ये जो अपने होते है वो अपने क्यूँ नहीं होते !!”
“एक आशिक का दर्द,
एक आशिक ही समझ सकता है !!”
“मजाक उडाते है मेरी मोहब्बत का कुछ यूँ भी लोग,
नाम तेरा लेते है कीसी और के साथ जोड कर !!”
“भूल जाना या भुला देना फक़त एक वहम है,
दिलों से कब निकलते है मोहब्बत जिनसे हो जाए !!”
“जरा सा झूठ ही कह दो,
की मेरे बिना अधूरे हो तुम !!”
“सफ़र-ए-ज़िन्दगी में एक तेरे साथ की खातीर,
उन मंजिलों को भी छोड़ दिया जो मेरे मुकद्दर में थी !!”
“मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है !!”
“मोहब्बत में नहीं रहा तन्हा कभी कोई,
किसीको इश्क मिल गया तो किसीको अश्क मिल गए !!”
“हाथ जख्मी हुए तो कुछ हमारी भी गलतियाँ थी,
लकीरों को मिटाने चले थे किसी एक को पाने के लिए !!”
“ज़िंदगी मे सच्चे लोगो की तलाश करना छोड़ दिया हमने,
लोग तो सिर्फ़ वक़्त बिताने और दिल जलाने के लिए ही मिलते है !!”
“दिल करता है की मर जाऊ,
लेकिन समझ नहीं आता किस पर !!”
“तू क्या गई मेरी ज़िंदगी से,
यहाँ आँसुओं ने अपना घर कर लिया !!”
“फिर कभी नहीं लौटा,
वक़्त, वो शाम और मेरा चैन !!”
“राज जाहिर न कर दो तो एक बात बताऊँ,
मैं धीरे धीरे तेरे बिना मर जाउँगा !!”
“उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में,
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहां अब सिर्फ दर्द रहता है !!”
“तेरी महेफिल और मेरी आँखें,
दोनों भरी भरी है !!”
“तेरे जाने के बाद कौन रोकता मुझे,
जी भर के खुद को बरबाद किया !!”
“उससे ताल्लुक ही कुछ ऐसा रहा है मेरा,
की जब भी सोचा उसे तो आँखें भर आयी !!”
“ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते है !!”
“खून का हर क़तरा जिस्म में कहता है की तुम्हे भुला दूं,
मगर यह दिल आज भी कहता है की मुझे तुमसे मोहब्बत है !!”
“कुछ लोग हमारी जिन्दगी होते है,
पर जिन्दगी में नहीं होते !!”
“इतना दर्द तो मुझे मरने से भी नहीं होगा,
जितना दर्द तुम्हारी खामोशी ने दिया है !!”
“हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में,
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में !!”
“उसके इश्क ने मुझे इस हद तक रुला दिया,
की अब कैसे जिऊ आगे ये तक भूला दिया !!”
“मैंने काँटो को छूकर बताया था उसे,
ऐसे चुभता है तेरा बदला हुआ लहजा मुझे !!”
“तुम होते तो होता बस इतना,
की हम भी जी रहे होते !!”
“कहीं तेरा विश्वास तो नहीं डोल गया मुझ पर से,
क्यूंकि आज अचानक हिल गयी ये जमीं फिर से !!”
“सियासत हो या मोहब्बत यारो,
जीतता वही है जो फरेबी है !!”
“एक बार दीदार कर लो मेरा मेरे चेहरे से कफ़न हटा कर,
वो आँखे बंद हो गयी है जिन्हे तुम रुलाया करते थे !!”
“बहुत याद आता है वो ख्वाब,
जिसमे तुम सिर्फ मेरे थे !!”
“मेरा होना तुम्हारे होने से था,
तुम हो अब मेरे ना होने पर !!”
“कहाँ डूब गई कश्ती मेरी वफाओं की,
क्यूँ मेरी चाहत को कोई किनारा ना मिला !!”
“दुनिया में सब कुछ मिल जाता है,
सिर्फ वो ही नहीं मिलता जो हमारे दिल में होता है !!”
“भूल चुका है हमें वो शख्स,
जो हर रोज ना भुलने की कसम खाया करता था !!”
“तू अगर चली गई छोड़कर मुझे अकेला,
तो ले जाना उन पलों को भी जो तेरे बिना मेरी जान ले लेगें !!”
“एक वक्त था जब बातें ही खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया मगर बात नहीं होती !!”
“जिससे उम्मीद ना हो अगर वो भी दिल दुखा दे,
तो दुनिया से भरोसा उठ सा जाता है !!”
“तुम साथ चलते तो शायद मिल जाती मंजिल मुझको,
बिन तेरे कोई भी रास्ता पहचानता नहीं मुझको !!”
“आँसूं हसीं हसीं में निकल आये,
बैठे बैठे ये कौन से गम याद आये !!”
“सुनो, मुझसे बातें करके तो देखो,
अक्सर मैं बातों में आ जाता हूँ !!”
“आज भी इश्क कायम है अपने उसूलों पे,
पहले भी तकलीफ देता था और आज भी !!”
“जब भी सोचता हूँ की तेरे बिन क्या है जिंदगी,
एक उजड़े हुए गुलिस्तां का मंज़र नज़र आता है !!”
“छोड दिया है मैंने उनसे बात करना,
जो समझते थे की मैंने मतलब से मीलती हूँ !!”
“कहीं से कोई उनकी खबर तो ला दो,
हो जाए ये तड़प ख़तम कोई जहर ही ला दो !!”
“बस जाते है दिल में इजाजत लिए बगेर,
वो लोग जिन्हे हम जिन्दगी भर पा नहीं सकते !!”
“कितनी अजीब बात है ना दोस्तों,
लोग ज़िन्दगी बर्बाद करके पूछते है की मैंने क्या किया !!”
“हमने सोचा था की दो चार दिन की बात होगी,
लेकिन तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया !!”
“नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!”
“दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी एसे ही किया होता !!”
“ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था !!”
“चलो आज फिर से दिखावा करते है,
तुम मुझे पूछो की कैसी हो और मैं कहूँ की बस ठीक !!”
“ख्वाब आँखों से गए और नींद रातों से गयी,
वो जिन्दगी से गए और जिन्दगी हाथों से गयी !!”
“जिस्म की दरारों से रूह नजर आने लगी,
बहुत अंदर तक तोड़ गया है मुझे इश्क़ तेरा !!”
“जिसे दिल मे जगह दी थी,
वो ही सब बर्बाद कर गया !!”
“बहाने कयूँ ढूढंते हो मुझ से दूर जाने के,
साफ कह दो की अब मन नहीं करता बात करने का !!”
“कहानी अजीब है पर यही हकीकत है,
वो बहुत बदल गयी है वादे हज़ार करके !!”
“दिल खामोश सा रहता है आज कल,
मुझे शक है की कहीं मर तो नहीं गया मैं !!”
“मैं हर रात यूँ उदास रह के,
अपनी व़ा का कर्जा चुका रही हूँ !!”
“ना जाने उनका वक्त आज कहाँ गुजरता है,
जिनके लिए वक्त से भी ज्यादा कीमती थे हम !!”
“कौन उठाएगा तुम्हारी ये जफ़ा मेरे बाद,
याद आएगी बहुत मेरी वफ़ा मेरे बाद !!”
“सुखा जब पड़ता है दिल की बस्ती में,
ये आँखों की बारिश बड़ा सुकून देती है !!”
“ऐ दिल तू रूक जा ना धड़कने से,
देख वो भी रूक गये है मुझे चाहने से !!”
“मिटा दे उसकी तस्वीर मेरी आँखों से ऐ खुदा,
अब तो वो मुझे ख्वाबों में भी अच्छी नहीं लगती !!”
“मैंने हर दर्द में इंसान को ही मरते देखा है,
कम्बख्त इश्क़ तुझे मौत क्यों नहीं आती !!”
“कितने सारे वादे किये थे उसने,
जो एक ही पल में तोड़ दिए !!”
“सितम तो ये है की वो भी न बन सका अपना,
कुबूल हमने किए जिसके ग़म भी ख़ुशी की तरह !!”
“उसे मेरी मौत की खबर ना देना मेरे दोस्तों,
डर है कहीं पागल न हो जाये वो इस ख़ुशी में !!”
“उसे अपना बनाने की जिद में,
अपने भी पराये किये हमने !!”
“कसूरवार किसीको क्यों समझे जब गलती तो अपनी थी,
जिंदगी बेकदरो को सौंप दी और प्यार लापरवाहों से कर बैठे !!”
“साला एक बात आज तक समझ नहीं आयी,
दिल तोडकर किसीका लोगों को मिलता क्या है !!”
“दर्द का सबब बढ़ जाता है और भी,
जब तेरे होते हुए भी गैर हमें तसल्ली देते है !!”
“खाली नहीं रहा कभी अश्कों का यह मकान,
सब अश्क बह गए तो उदासी ठहर गई !!”
“सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था !!”
“इश्क अब बुझ चुका है,
क्यूंकि हम जल चुके है !!”
“हम उसके बिन हो गये है सुनसान से,
जैसे अर्थी उठ गयी हो किसी मकान से !!”
“अंदर ही अंदर टूट गई हूँ,
तेरे इश्क में खुद से रूठ गई हूँ !!”
“उसे गजब का शौक है हरियाली का,
रोज आकर मेरे जख्मों को हरा कर जाती है !!”
“तक़दिर को इस तरह अपनाया है मैंने,
जिसने देखा ही नहीं मुड के उसे बेपनाह चाहा है मैंने !!”
“मैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म का साथ देती है,
लेकिन हमे तो इस जन्म में भी जीना दुश्वार लगने लगा है !!”
“मुझे यकीन है की जिसकी वजह से टूटी हूँ मैं,
समेटेगा वही एक दिन मुझे पागलों की तरह !!”
“मेरी अधूरी मोहब्बत का मुझे हिसाब चाहिये,
मैं सही था या ग़लत बस मुझे ज़वाब चाहिये !!”
“आखिर में मेरी जिन्दगी को अधूरा कर दिया,
वाह रे मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया !!”
“इस शाम की तन्हाइ में मेरी साँसों को भी टूट जाने दे,
मेरे दिल की तरह, तेरे वादों की तरह !!”
“ये प्यार होता ही ऐसा है,
होता किसी और का है और ले कोई और जाता है !!”
“मिलते है बहुत लोग जुबान को समझने वाले,
काश कोई मिले जो धड़कनों को समझे !!”
“माना की मैं बुरा हूँ तो बुरा होता गया मेरे साथ,
पर तुम जो अच्छी थी तो कुछ अच्छा कर जाती मेरे साथ !!”
“रातो में जागना ही है अब मुकद्दर मेरा,
ये मेरे किये कुछ गुनाहों की सजा है शायद !!”
“किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक़्त तुमसे,
क्यूंकि न ये वक़्त मेरा है और न ही तुम मेरे हो !!”
“मैंने कुछ यादें उठाकर देखी थी आज,
उस में तो एक दिन तुम मेरे थे !!”
“वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का भी जवाब नहीं,
हँसा हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगो को !!”
“मोहब्बत ख़तम नहीं,
खामोश हो जाती है !!”
“यूँ ना कहो की ये किस्मत की बात है,
मेरी बरबादियों में कुछ तुम्हारा भी तो हाथ है !!”
“पहली मोहब्बत अक्सर,
गलत इन्सान से ही होती है !!”
“सिल रही थी वो दिल को कुछ प्यार के धागों से,
जिन्दगी भर उसके दिल को उधेडा जो गया है !!”
I every time used to study post in news papers but now as I am a user of
web thus from now I am using net for articles or reviews,
thanks to web.